भागवत गीता - २.१६-२.१८
नीरंतर जीवन
जों पल पल बदल रह है, वोह कैसे रहेगा हमेशा,
हमेशा तो सत्य ही रहता है, कल आज और कल, वैसे के वैसा,
भावनाओं को देखो , वोह बदल रही है पल पल,
इसीलीये मन टीक नही पा रहा एक ही जवाब पर,
तो क्या फीर यह भावानाओंके खेल को 'सत्' सम्जोगे ??
ज़रा भावानाओंके उस पार देखो, जहाँ कोई अच्छी या बुरी बात नही,
ना स्तीथी है, ना गती,
ना पाना है , ना खोना ,
ना माया है ना शंका,
ना आभाव है ना प्रभाव
तो तुम देख पाओगे,
जों था, है, रहेगा,
जैसा था, वैसेही शुद्ध, स्वयम्भू
व्यक्त , अव्यक्त दोनो मैं,
जीसका ना जनम है ना मृत्यू है,
जों जानेवाला है वोह तो सीर्फ शरीर है,
'सत्'को देखोगे तो जानोगे,
सभी जगह..
सीर्फ 'है'....यह 'है' ही 'सत्' है,
फीर डर कीस के खोने का?
कौनसे 'जय' और 'पराजय'का?
कौनसे 'सही' और 'गलत' का?
उठो, और अपना 'शरीर कर्म' करो॥
(क्षत्रिय का शरीर पाया है, उसका धर्म नीभाओ)
Friday, 21 September 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment